पटना सिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन और इनर व्हील ने टीचरों को मंत्री ने किया सम्मानित
पटना सिटी: शिक्षक छात्रों का भविष्य निर्माता हैं। पहले गुरु-शिष्य की परंपरा को आज भी जीवंत बनाए जाने की जरूरत है। सरकारी स्कूलों मर छात्रों का ड्रॉपआउट रोक शिक्षा के क्षेत्र में बिहार को साक्षर बनाना है। यह बात पटना सिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा घसीटा राम एसी ऑडिटोरियम में टीचरों को सम्मानित करने के बाद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही। इस दौरान श्री यादव के साथ आपदा प्रबंधन के चैयरमैन सह एमएलसी प्रो सूरजनंदन कुशवाहा और मेयर सीता साहू ने भी लोगों को संबोधित कर शिक्षकों को सम्मानित किया। अध्यक्षता और स्वागत अध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया। इस दौरान उर्मिला मिश्र, मो. आदिल और मनीष के द्वारा स्वागत गान, राष्ट्र गीत और सरस्वती वंदना पेश किया गया। कार्यक्रम में सचिव नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष केके सिंह, पूनम मेहता, अमित पाण्डेय, निशांत कुमार आदि सक्रिय थे। दूसरी ओर इनरव्हील क्लब की ओर से अरोड़ा हाउस में टीचर सम्मान समारोह में पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, जेडीयू एमएलसी नीटज कुमार, रूदल कुमार, प्रदेश महासचिव नवीन आर्या, झारखंड जदयू प्रभारी अरुण कुमार ने 37 सरकारी-निजी स्कूलों के 80 टीचरों को सम्मानित किया। अध्यक्षता रुचि अरोड़ा, संचालन विनीता डोकानिया और धन्यवाद ज्ञापन ममता शर्मा ने किया। मौके पर लता कपूर, सुधा गुप्ता, सुनीता झुनझुनवाला, उर्मिला मिश्र, रीता रस्तोगी, पूजा एन शर्मा, नीलम केसरी सक्रिय थीं।