कैमूर में मध्य विद्यालय के शिक्षक ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कैमूर। बिहार के कैमूर जिले के भभुआ शहर के वार्ड नंबर 10 में किराए के मकान में रह रहे मध्य विद्यालय बिठवार के सरकारी शिक्षक 40 वर्षीय अफजल अंसारी का शव उनके कमरे में पंखे से लटका मिला, जो मफलर के सहारे लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के खनाँव गांव के रहने वाले 40 वर्षीय अफजल अंसारी भभुआ शहर के वार्ड नंबर 10 में किराए के मकान पर रहते थे। जो मध्य विद्यालय बिठवार के सरकारी शिक्षक भी थे। किराये के मकान में रहकर बच्चों को कोचिंग पढ़ाने का काम करते थे। आज गुरुवार की सुबह बच्चे जब कोचिंग पढ़ने के लिए उनके रूम पर पहुंचे तो दरवाजा सटाया हुआ था। जब दरवाजा खोलने पर देखा कि शिक्षक अफजल अंसारी मफलर के सहारे कमरे के पंखे से लटके हुए हैं । जब बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो आसपास के लोगों ने जब सुना तो इसकी सूचना भभुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वही घटनास्थल पर पहुंचे भभुआ थाना के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया एक शिक्षक का शव उनके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है। पुलिस जांच कर रही है।


