November 28, 2025

टीआरइ 3 परीक्षा में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट को लेकर 12 अगस्त को आंदोलन, बीपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे अभ्यर्थी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग लगातार की जा रही थी। अब छात्र नेता दिलीप कुमार ने 12 अगस्त को बीपीएससी कार्यालय के बाहर आंदोलन करने की बात कही है। दिलीप ने ज्यादा से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को आंदोलन में पहुंचने के लिए अपील की है। शिक्षक बहाली फेस 1 और फेस 2 में मल्टीप्ल रिजल्ट दिया गया जिसकी वजह से हजारों सीट खाली रह गई। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि तीसरे फेज की शिक्षक बहाली में ऐसा न हो इसलिए 12 अगस्त की सुबह 11 बजे बीपीएससी गेट के बाहर आंदोलन किया जाएगा। वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग का मतलब एक अभ्यर्थी का रिजल्ट प्राथमिक, 9वीं से 10वीं, 11वीं और 12वीं में से किसी एक में ही दें, लेकिन BPSC का कहना है कि हम एक कैंडिडेट की दो सीटों पर रिजल्ट देंगे। रिजल्ट उच्च माध्यमिक में और माध्यमिक में देते हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों का निर्णय होता है कि वह किस में जाना चाहते हैं। ऐसे में दो रिजल्ट देने पर एक जगह की सीट खाली रह जाती है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट अगस्त महीने के अंत तक निकलने की संभावना है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में दिए जाने वाले आरक्षण का हिस्सा 50 फीसदी तय करने के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग जल्द रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है। वहीं, आयोग से मिली जानकारी के अनुसार OMR शीट की स्कैनिंग आखिरी दौर में चल रही है। बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह वैकेंसी 87 हजार 774 पदों के लिए निकली है। चार दिन तक चली इस परीक्षा में 4 लाख के करीब छात्र उपस्थित हुए हैं। प्राथमिक में 28,026 पद शामिल है। इसके लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मध्य में 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। माध्यमिक के 16970 पद के थे। इसके लिए 1,44,735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है। इसके लिए 61,986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था

 

You may have missed