पटना में शटर तोड़कर चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, दस हजार कैश और 40 हज़ार का सामान किया गायब

पटना। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में एक खाद की दुकान से 50 हजार की खाद्य, 10 हजार रूपए और अन्य सामानों की चोरी हो गई। खाद की दुकान अलखदेव प्रसाद की है, उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि रविवार की देर रात में कुछ चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि सूचना मिलने पर 112 की टीम घटना स्थल पर जांच के लिए गई थी। वहीं पर पहुंचकर लोगों से बातचीत के साथ छानबीन किया गया। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों का पता लगाया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही कुछ पता चल जाएगा। चोरी के बाद व्यापारी समुदाय के लोग मामले की जांच गंभीरता से करने और आगे चोरी को रोकने के लिए मिलकर काम करने की बात कह रहे हैं। एक व्यापारी ने कहा कि यह चोरी एक चेतावनी है। अब से सभी को अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए और सतर्क होने की जरूरत है। इसके साथ ही चोरी को रोकने के लिए कई और सुरक्षा उपाय करने होंगे। इसके अलावा पुलिस ने सभी दुकानदारों से कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करने की बात कही है।

About Post Author

You may have missed