PATNA : कोरोना की बूस्टर डोज नही लेने वालों पर बढ़ रहा खतरा, 80 फीसदी नए संक्रमित 40 वर्ष से कम, रहें सावधान

पटना। राज्य में कोरोना का मामला अभी गंभीर नहीं हुआ है। अब तक बिहार में कोरोना के जो भी नए मामले आ रहे हैं, वह चौंकाने वाले हैं। 80% संक्रमित ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 से कम है और बूस्टर डोज भी नहीं लिए हैं। वही एक्सपर्ट का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर मनमानी नहीं करें, बूस्टर डोज का समय हो गया है तो वैक्सीनेशन कराएं। बिहार में 24 घंटे के दौरान 6 नए मामले हैं। खतरा तो यह है कि सभी नए मामले पटना के ही है। ऐसे में आशंका पटना में संक्रमण बढ़ने को लेकर है। 24 घंटे में जो भी 6 नए मामले आए हैं जिसमें 19 साल से 35 साल के लोग शामिल हैं। पटना सिटी की एक 19 साल महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है। लोहिया नगर की भी एक 29 वर्ष की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह कंकड़बाग में 35 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दानापुर में 25 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। समंतचक में भी 30 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आईजीआईएमएस के एमबीबीएस ब्वायज हॉस्टल का भी एक 23 साल का मेडिकल छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि जितने भी कम उम्र के लोग पॉजिटिव हो रहे हैं उनमें अधिकतर कोरोना की बूस्टर डोज नहीं लिए हैं। अधिक उम्र वालों में संक्रमण कम होने के पीछे बूस्टर डोज का बचाव बताया जा रहा है।
पहली और दूसरी डोज के साथ बूस्टर डोज में भी समय का रखें ख्याल
जानकारी के अनुसार एक्सपर्ट कह रहें हैं कि वैक्सीन से कोरोना का खतरा कम होता है। संक्रमण का मामला देश में बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन के साथ सुरक्षा के सभी उपाय करने चाहिए। वही जो दूसरी डोज नहीं लिए हैं, वह दूसरी डोज लगावाएं, इसी तरह जिनका बूस्टर डोज का समय पूरा हो गया है, वह बिना देर किए बूस्टर डोज की खुराक ले लें। इसके साथ ही बूस्टर डोज लेने वालों की मनमानी भारी पड़ सकती है। समय पूरा होने के बाद भी वह बूस्टर डोज लेने को लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में संक्रमण के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर वैक्सीनेशन के निर्धारित समय से देरी से डोज लिया जा रहा है तो उसका भी प्रभाव उतना अधिक नहीं होता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पहली और दूसरी के साथ बूस्टर डोज में समय का ख्याल रखें। सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार टीका लगवाएं। राज्य में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। हालांकि अभी रफ्तार बहुत तेज नहीं है, लेकिन जिस तरह से दूसरी और तीसरी लहर में कोरोना बढ़ा था, इस तरह से संक्रमण बढ़ा तो समस्या हो सकती है। पटना में दो दिनों में 13 नए मामले आए है। इसमें 11 संक्रमितों की उम्र 40 साल से कम रही है। ऐसे में कोरोना को लेकर खतरा बढ़ रहा है। 40 साल तक के लोगों में कोरोना का संक्रमण है, अगर यह छोटे बच्चों में पहुंचा तो फिर स्थिति खराब हो सकती है।

About Post Author

You may have missed