PATNA : डेंगू संक्रमण के बाद अब स्वाइन फ्लू ने भी बढ़ाई लोगों की परेशानी, राजधानी में सामने आए अबतक दो मामले

पटना। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू संक्रमण में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ लोगों की नींद भी हराम कर रखी है। राज्य में महामारी की तरह फैल रहे डेंगू की मरीज रोज बढ़ रहे हैं जिसको लेकर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर है। वहीं अब डेंगू संक्रमण के बाद स्वाइन फ्लू के कारण भी लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। रिपोर्ट की मानें तो मौसम में हो रहे बदलाव के कारण अब डेंगू के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का भी खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच पटना में ही स्वाकइन फ्लू के दो मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, केवल पटना के सरकारी अस्पवतालों में ही रोजाना 300 से 400 नए मरीज सामने आ रहे हैं। दूसरी तरफ ढेरों मरीज तो निजी अस्पीतालों और जांच केंद्रों में ही इलाज और जांच करा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अकेले पटना के हर रोज एक हजार डेंगू मरीज सामने आ रहे हैं। पटना जिले में शहरी के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जिले में 351 नए मरीज मिले हैं। हालत यह है कि जांच कराने वालों में 70 प्रतिशत से भी अधिक लोगों में डेंगू की पुष्ियह हो रही है। इसके अलावा पीएमसीएच में 137 लोगों की जांच में 84, एनएमसीएच में 147 में से 63 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
पटना में स्वाइन फ्लू का एक और मामला मिला
दूसरी तरफ, पटना में डेंगू के बाद अब संक्रामक रोग स्वाइन फ्लू का दूसरा मामला भी सामने आया है। दूसरा मामला भी पाटलिपुत्र स्थित रूबन मेमोरियल हास्पिटल में है और यह भी महिला है। हालांकि महिला खतरे से बाहर है। रूबन मेमोरियल हास्पिटल के प्रबंधक डा अविनाश कुमार ने बताया कि जूली नामक 35 वर्षीय महिला में इसकी पुष्टि हुई है। वही मसौढ़ी निवासी महिला को तेज बुखार के कारण भर्ती कराया गया था। जांच के क्रम में एच1एन1 एनफ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। खांसने, छींकने, सांस या संक्रमित के नजदीक जाने से होने वाले इस रोग के फैलने का कारण मौसम में तेजी से होते बदलाव का माना जाता है।

About Post Author

You may have missed