January 28, 2026

समस्तीपुर में ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत से हड़कंप, फंदे से लटकता मिला शव

file photo

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका का गांव में शादी समारोह में भाग लेने आए एक युवक का बुधवार सुबह फंदे से लटकता शव मिला। हालांकि परिवार के लोगों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फंदे से लगाए जाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना की सूचना पर उजियारपुर पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक युवक पहचान समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पुनमा धर्मपुर गांव के राजेश्वर दास का पुत्र राजेंद्र दास 25 वर्ष के रूप में की गई है। इसका बड़ा भाई महेंद्र दास ने बताया कि राजेंद्र गत 3 मई को अपने ससुराल पचपैका में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ था।
पत्नी कुछ भी बोलने से कर रही है इनकार
बुधवार सुबह पचपैका गांव के एक युवक ने फोन पर बताया कि राजेंद्र की हत्या कर दी गई है। तड़के करीब 4:00 बजे परिवार के लोग जब पचपैका गांव पहुंचे तो राजेंद्र का शव खिड़की के रोशनदान से बंधा हुआ था। उसका दोनों पैर जमीन से सट रहा था उसके शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं। जिस कारण उन्होने आशंका जताई है कि राजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है। ताकि मामला आत्महत्या लगे। उसकी पत्नी भी कुछ नहीं बोल रही। इस हत्या में उसकी संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता। उजियारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा है अभी परिवार के लोगों ने लिखित तौर पर कोई आवेदन नहीं दिया है।

You may have missed