December 6, 2025

वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में शनिवार को एक बाघिन की हुई संदिग्ध मौत, जांच में जुटा प्रशासन

बिहार। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में शनिवार को एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मंगुरहा वन क्षेत्र के मानपुर जंगल में चकरसन गांव के पास बाघिन का शव मिला। इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय पूरी टीम के साथ पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के निदेशक हेमकांत राय ने बताया, ‘बाघिन की मौत दो दिन पहले होने की संभावना है। मृत बाघिन के शरीर पर कोई जख्म या चोट के निशान फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। मृत बाघिन की उम्र करीब 10 साल है, जो दो बार बच्चे को जन्म दे चुकी है।’ उन्होंने बाघिन के शव के सारे अंग सुरक्षित होने का दावा किया और बताया, मौत की सूचना राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिल्ली और रीजनल ऑफिस गुवाहाटी को दी गई है।

बाघिन का शव देख सहमे लोग

शनिवार को चक्रसन गांव के किसान अपनी खेत की ओर गए थे। जंगल के पास खेत में बाघिन का शव देख सभी डर गए और वहां से उल्टे पांव भागकर गांव पहुंचे। वहीं, वनरक्षी ने भी ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने को कहा और इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारियों को दी। इसके बाद तत्काल रेंजर सुनील पाठक और मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी के अलावा वन विभाग के अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंचा।राय ने प्रथम नजरिए में इसके स्वाभाविक और कुदरती मौत होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बिसरा रिपोर्ट रिजर्व कर देहरादून लैब भेजा जाएगा। बता दें कि पिछले दो महीने के अंदर वाल्मीकि टाईगर रिजर्व में दो बाघों की मौत हो गई है।

You may have missed