सुशांत केस : मार्च निकाल भाजयुमो ने सुप्रीम कोर्ट, बिहार सरकार एवं बिहार पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित

बाढ़। बिहार के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीबीआई जांच के फैसले पर संतोष जताते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुप्रीम कोर्ट, बिहार सरकार एवं बिहार पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मार्च निकाला गया। कार्यक्रम भाजयुमो बाढ़ नगर अध्यक्ष ललन कुमार लल्ला द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान ललन ने कहा कि सीबीआई द्वारा सुशांत को जल्द न्याय मिले और इसके लिए जो भी जिम्मेवार है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मार्च में इसमें भाजयुमों के ग्रामीण अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष गौरव कुमार, महामंत्री भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार के अलावे रॉबिन कुमार, पीयूष राज, अविनाश कुमार, अनिकेत कुमार आदि शामिल थे। मार्च का प्रतिनिधित्व मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी अजित कुमार कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed