PATNA : निगरानी टीम का मसौढ़ी के इंजीनियर के इन्द्रपुरी के मकान में छापा, 50 लाख नकद, 2.5 किलों सोना और जमीन के कागजात जब्त

पटना, बिहार। पटना से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के ठिकानों पर निगरानी टीम की छापेमारी चल रही है। इंजीनियर पर आय से अधिक संपति का मामला है। इंजीनियर के इन्द्रपुरी के मकान में अब तक की छापेमारी में 50 लाख से अधिक कैश और ढाई किलो सोने और आधा किलो चांदी के जेवरात, लाखों रुपये के जमीन के कागजात मिले हैं। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजीव नगर आवास पर रेड पड़ी है। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार मसौढ़ी प्रखंड में नियुक्त हैं। इंजीनियर के मसौढ़ी कार्यालय में भी छापेमारी चल रही है।
