पूर्णिया में निगरानी विभाग की टीम ने 35 हजार घूस लेते एसआई को पकड़ा, केस में जल्दी बेल कराने को लिए थे पैसे

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिलें में पटना की निगरानी विभाग की टीम ने 35 हजार घूस लेते हुए डगरूवा थाना के एसआई प्रणय मरांडी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वह शुक्रवार की सुबह मरंगा टोल नाका के पास एक चाय दुकान पर केस के एवज में घूस ले रहा था। निगरानी टीम उसे अरेस्ट कर पटना ले गई। बताया जा रहा है कि बायसी चोपड़ा वार्ड 3 के रहने वाले उबैदुर्रहमान ने निगरानी विभाग से शिकायत किया था कि डगरूवा थाना में मारपीट के मामले में कांड संख्या 25 /20 दर्ज है। विरोधियों ने मारपीट के केस से बचने के लिए फर्जी रेप केस उनके उपर दर्ज करा दिया गया। वही उक्त केस को कमजोर करने और आसानी से बेल मिल जाय इसके लिए केस के आईओ एसआई प्रणय मरांडी 35 हजार घूस मांग रहे थे।

इस संबध में निगरानी विभाग के डीएसपी अरूण पासवान ने बताया कि जब मामले की जांच की गई तो बात सही पाया गया। निगरानी के टीम ने उबैदुर्रहमान को 35 हजार रुपये लेकर मरंगा टोलनाका के पास चाय दुकान में लेकर आने के लिए कहा गया। और एसआई को भी चाय दुकान पर ही आने के लिए कहा गया। निगरानी विभाग के 10 सदस्यीय टीम पहले से ही पहुंचे हुए थे। पीड़ित ने एसआई प्रणय मरांडी को जैसे ही रुपये दिए कि रंगेहाथ पकड़ लिया गया। वही डीएसपी पासवान ने बताया कि एसआई प्रणय मरांडी इस तरह से अन्य केस में भी केस को कमजोर करने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से मोटी रकम की वसूली कर चुके हैं।

About Post Author

You may have missed