पटना के पूर्व DTO अजय ठाकुर के आवास तथा ठिकानों पर निगरानी विभाग का छापा, बड़ी मात्रा में निवेश दस्तावेज बरामद

पटना। पटना भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे निगरानी विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। निगरानी विभाग के द्वारा पटना में पूर्व में पदस्थापित निलंबित डीटीओ अजय ठाकुर के आवाज तथा ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अजय ठाकुर पटना के डीटीओ थे। बाद में वे जहानाबाद के डीटीओ बने। परिवहन विभाग में निबंधन घोटाला को लेकर अजय ठाकुर के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी। विभागीय जांच के दौरान आरोप सही साबित पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। आज निगरानी विभाग के विशेष टीम ने निलंबित डीटीओ अजय ठाकुर के पटना समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज,संपत्ति में निवेश के दस्तावेज आदि मिलने की सूचना है। अजय ठाकुर पटना के डीटीओ थे।

बता दे कि बतौर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा था कई वाहनों के निबंधन को लेकर अनियमितता के जानकारी सामने आने के बाद सरकार ने अजय ठाकुर पर जांच बैठाई थी। निलंबित होने के समय अजय ठाकुर जहानाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी थे। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग के कार्रवाई जारी है। इसके पूर्व बीते 24 जून को निगरानी विभाग के द्वारा एक अन्य डीटीओ राजनीश लाल के घर तथा ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। उस दौरान भी निगरानी टीम को बड़ी मात्रा में नकदी,संपत्ति में निवेश के दस्तावेज तथा आभूषण बरामद हुए थे। जिसके बाद डीटीओ रजनीश लाल को विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया था।

About Post Author

You may have missed