अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या, कई दिनों से मिल रही थी जान से मरने की धमकी, अपराधी गिरफ्तार

अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे से एक दिन पहले अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दे की वह अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ गोपाल मंदिर के बाहर पहुंचे थे। मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां फेंकी हुई थी। सूरी को जब इस बाबत पता चला तो वह मंदिर के बाहर पहुंचे। वही सूरी ने वहां मूर्तियों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने को लेकर धरना दिया था। जानकारी के मुताबिक धरने में ही एक पगड़ीधारी युवक भी बैठा हुआ था। जिसने मौका मिलते ही सूरी पर गोलियां चला दी। वही सूरी के सुरक्षाकर्मियों की तरफ से भी हवा में गोलियां चलाने की सूचना है। वही इस घटना को लेकर बड़े पुलिस अधिकारी मीडिया से बचते रहे। बताते चले की सुधीर सूरी को पिछले कई सालों से खालिस्तानी आतंकियों और उनके गुर्गों की तरफ से हत्या की धमकियां मिलती रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने पंजाब पुलिस के दर्जनभर सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात कर रखे थे। अब पिछले कुछ दिनों से फिर शिवसेना नेता सुधीर सूरी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। बता दे की शुक्रवार को 3 बजे वह अपने काफिले के साथ गोपाल मंदिर के पास गए थे।

वहां एक युवक ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पीछा कर उसे काबू कर पहले पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 4 थी। वह जिस सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे थे। उसके फ्रंट मिरर पर खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह और उसके गुर्गों की फोटो लगी है। वही पोस्टर पर वारिस पंजाब के लिखा है। वही बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी कल शनिवार को पंजाब आ रहे हैं। वह डेरा ब्यास में पहुंचेंगे और डेरे के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। पीएम के दौरे से ठीक एक दिन पहले शिसेना नेता की हत्या से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं। वही जानकार इसे खालिस्तानी एंगल से भी जोड़कर देख रहे हैं। पीएम के दौरे के लेकर सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस अलर्ट हैं। इसके बावजूद हिंदू नेता की हत्या हो गई।

About Post Author

You may have missed