January 24, 2026

वीडियो वायरलः बीजेपी सांसद ने भरी सभा में दी धमकी-‘हिले तो टांग तोड़ दूंगा’

अमृतवर्षाः नेताओं के विवादित बयानों की वजह से अक्सर उस राजनीतिक दल की फजीहत हो जाती है जिससे ब्यानवीर नेता का ताल्लुक होता है। चुनावी मौसम में अगर विवादित बयान सामने आये तो उस राजनीतिक दल की फजीहत भी बढ़ जाती है और उससे होने वाले नुकसान का अंदेशा भी। एक बार फिर एक विवादित बयान सामने आया है। एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी देकर बीेजेपी सांसद बाबुल सुप्रीयो ने इस बार बीजेपी की फजीहत करा दी है। दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो एक व्यक्ति को टांगे तोड़ देने की धमकी दे रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारी उद्योग राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो दिव्यांगों को साइकिल और दूसरी मशीनें बांट रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को जमकर धमकाया. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो कैमरे में कैद हो गया और अब वायरल हो रहा है.वीडियो में बाबुल सुप्रियो कह रहे हैं, श्श्क्या बात है भाई साहब कोई तकलीफ है? आपका एक टांग तोड़कर फिर मैं आपको व्हीलचेयर दे सकता हूं. यहां खड़े हो जाइए साइड में.श्श्बाबुल सुप्रियो इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपनी सिक्यॉरिटी से जो कहा वो भी सुनिए. बाबुल सुप्रीयो ने कहा, श्श्अगली बार ये वहां से हिलें तो आप इन लोगों का एक-एक पैर तोड़ दीजिएगा मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा.

You may have missed