January 23, 2026

सुपौल में हैवानियत-भाई और भाभी को जलाकर मार डाला,आरोपी भाई तथा उसकी पत्नी गिरफ्तार

सुपौल।बिहार के सुपौल जिले में एक हैवान भाई के द्वारा अपने भाई-भाभी को जिंदा जलाकर मार देने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।इस जघन्य वारदात के पीछे जमीन संबंधी विवाद का मामला बताया जाता है।घटना सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के चकला निर्मली की बताई जा रही है।जहां रामचंद्र मुखिया तथा उनकी पत्नी की जलाकर हत्या कर दी गई है।हत्या का आरोप रामचंद्र मुखिया के छोटे भाई राम लखन मुखिया पर लगा है।बताया जाता है कि मृतक रामचंद्र मुखिया वाहन चालक का काम करते थे। जिन्हें कुछ दिनों पूर्व पक्षाघात के शिकार हो गए थे।इस दौरान रामचंद्र मुखिया अपने पत्नी तथा छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलजुल कर रहते थे।कुछ वर्षों पूर्व उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर चकला निर्मली में ही जमीन खरीदी थी। छोटा भाई राम लखन मुखिया अपने नाम से उस जमीन को ट्रांसफर करने के लिए अपने बड़े भाई पर दबाव बना रहा था। जानकारी के मुताबिक कई दफे दोनों भाइयों के बीच उक्त जमीन को लेकर विवाद भी हुआ था।घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रामचंद्र मुखिया तथा उनकी पत्नी की जलकर मौत हो गई है। जिसके आरोप उसके सगे भाई तथा उसकी पत्नी पर लगा है।पुलिस ने इस मामले में आरोपी राम लखन मुखिया तथा उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा तफ्तीश में जुट गई है।

You may have missed