PATNA : सुल्तानगंज अगुवानी पुल ध्वस्त होने के दोषी एजेंसियों पर जल्द करवाई करे सरकार

करवाई नही होने पर अगले महीने से तीव्र जनांदोलन करेगी RLJD : हेमन्त कुमार

पटना(अजीत)। सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का लोकोक्ति आज बिहार मैं पूर्णरूपेण चरितार्थ हो रहा है। SP सिंगला कंपनी ने मनेर पटना में शेरपुर दिघवारा गंगा नदी पर बनने वाली पुल के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। आपको याद दिलाता चलू की विगत 4 जून को अगुवानी घाट सुल्तानगंज पुल धाराशाई हो गई थी। जिसकी गूंज देश के कोने-कोने में गूंज रही है। जिसका निर्माण एसपी सिंगला और सुपरविजन रोडिक कंसलटेंट के हाथों में था। महीने भर गुजर जाने के बावजूद अभी तक ना तो पुल गिरने के कारणों का पता चला है ना ही मलबे उठाने के लिए काम शुरू हुआ है। वही इस बातों से SP सिंगला और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता, फलस्वरूप नए प्रोजेक्ट का भूमि पूजा कर काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। RLJD के महासचिव सह प्रवक्ता इंजीनियर हेमंत कुमार ने अपने कार्यालय 24 स्टैंड रोड में संवाददाताओं से बतलाया कि बिहार में आज भी मुंशी प्रेमचंद की कहानी नमक के दरोगा का नायक मुंशी वंशीधर जैसे लोगों की कमी खटक रही हैं। जो असत्य, अन्याय व भ्रष्टाचार आदि दुराचरणों के पर्याय पंडित अलोपीदीन जैसे लोगों से डरने वाला ना हो, आज देशभक्ति की जरूरत केवल देश के सीमा पर ही नहीं बल्कि देश में छुपे हुए देश के दुश्मनों के काले कारनामे को उजागर कर जनता के सामने लाकर भी किया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार सरकार व पुल निर्माण निगम संस्थान से मांग करती है। जब तक अगुवानी घाट सुल्तानगंज पुल ध्वस्त होने की कारणों का पता ना चले और इसके साथ ही इस पुल पर खर्च होने वाले लगभग 2000 करोड़ दोषी एजेंसियों से वसूला ना जाए तब तक एसपी सिंगला एवं रोडिक कंसलटेंट कंपनी के सभी कार्यों पर अविलंब रोक लगाया जाए। अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो मजबूरन राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता गरीब बिहार प्रदेश की जनता का खून पसीने की गाढ़ी कमाई का एक-एक पैसा का हिसाब लेने के लिए सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगी।

About Post Author

You may have missed