भोजपुर में 10वीं के छात्र ने बोर्ड एग्जाम में फेल होने के डर से की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान

file photo
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले में 10वीं के स्टूडेंट ने बोर्ड एग्जाम में फेल होने के डर से खुदकुशी कर ली। स्टूडेंट के पिता वकील हैं। वह मंगलवार की शाम परीक्षा देकर घर वापस आया और खाना खाया। फिर सब्जी खरीदने के लिए बाजार चला गया। वहां उसने जहर खा लिया। जब बाजार से लौटा तो वह उल्टी करने लगा। अचानक बेहोश हो गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है। नितिन दसवीं कक्षा का छात्र था। वो जमालपुर स्थित हाई स्कूल में पढ़ता था। पिता अशोक कुमार दास ने बताया कि कुछ महीने पहले से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था और इस बार वह मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था। उसका सेंटर महाराजा कॉलेज में था। वह परीक्षा देकर आता तो रोज बोला करता था कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं सादी कॉपी ही परीक्षा में दे रहा हूं। जो समझ में आता है वहीं लिख देता हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं तुम परीक्षा दो तुम्हें अनुभव होगा। अगली बार फिर तुम तैयारी करना। मैं तुम्हारी ट्यूशन लगवा दूंगा। इसके बाद तुम दोबारा परीक्षा देना और पास करना। इस बार तुम फेल हो या पास कोई बात नहीं। परिवार वाले बिना अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि नितिन अपने तीन भाई और दो बहनों में छोटा था। उसके परिवार में मां दुलारो देवी, दो भाई सरोज,रितेश और दो बहन दुर्गावती-श्रुति हैं। नितिन के पिता आरा व्यवहार न्यायालय में वकील है। घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां दुलारो देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
