December 4, 2025

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह के सरकारी आवास को चोरों ने बनाया निशाना, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पटना। बिहार की राजधानी पटना में नीतीश-तेजस्वी सरकार की लगातार आंखों की किरकिरी बन चुके पूर्व मंत्री और आरजेडी कोटे के विधायक सुधाकर सिंह के घर चोरी होने की खबर सामने आई है। इसको लेकर उनके तरफ से पटना के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि, यह चोरी उनके वीरचंद पटेल पथ स्थित उनके सरकारी आवास में की गई है। जानकारी के अनुसार, सुधाकर सिंह के पटना स्थित 14/3 MLA फ्लैट पर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोरी के वक्त आवास में कोई नहीं था। जब वहां ताला बंद था और उसमें फिलहाल उसमें कोई भी रह नहीं रहा था। यह आवास उनको कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के तरफ मिला था। पूर्व मंत्री के आवास से बल्ब और नल जैसे सामान खोल कर चोर ले उड़े हैं। कई महत्वपूर्ण कागजात के भी गायब होने की सूचना मिल रही है। चोरी की वारदात की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आवास पर पहुंच कर मामले की जांच की है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

You may have missed