December 7, 2025

PATNA : सुधा ने प्लेन तिलकुट बाजार में उतारा, आधा किलो का पैक इतने में होगा उपलब्ध

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। तिलकुट प्रेमियों एवं विक्रेताओं के द्वारा लगातार प्लेन तिलकुट की मांग को ध्यान में रखते हुए पटना डेयरी प्रबंधन द्वारा सुधा प्लेन तिलकुट 400 ग्राम पैक में बाजार में उपलब्ध कराया गया है। सुधा प्लेन तिलकुट 25 दिसंबर से उपलब्ध कराया जायेगा। सुधा प्लेन तिलकुट अभी 400 ग्राम पैक में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका कीमत 150 रूपये प्रति पैक होगी। पिछले वर्ष उपभोक्ताओं के मांग पर शुद्ध एवं पौष्टिक खोआ तिलकुट बाजार में उपलब्ध कराया गया था, जो उपभोक्ताओं द्वारा बहुत पसंद किया गया था।
पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी नारायण ठाकुर ने बताया कि सुधा का प्रत्येक उत्पाद पूरी शुद्धता एवं गुणवता के लिए जाना जाता है। पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा) लगभग दो लाख ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों से जुड़ा हुआ है तथा लगभग 20 लाख शहरी उपभोक्ताओं को उनके मांग एवं रुचि के अनुरुप दूध एवं दुग्ध उत्पाद पिछले 40 वर्षों से उपलब्ध कराता आ रहा है।

You may have missed