September 14, 2025

पूर्णिया में अचानक बस में लगी आग, सभी यात्रियों को चालक व खलासी ने निकाला सुरक्षित

पूर्णिया । जिले के सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग पुल पर अचानक बस में आग लग गई। इसके बाद बस जलने लगी, हालांकि चालक व खलासी ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। बता दें कि बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर से पूर्णिया आ रही थी।

इस दौरान जैसे ही बस खुश्कीबाग पुल पर पहुंची, उसमें आग लग गई। बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

इस घटना के बाद काफी देर तक यातायात ठप रहा। घटना की सूचना मिलते ही दौरान सदर थाना की भी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझने के बाद बस को बीच रास्ते से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।

 

You may have missed