सीतामढ़ी में बुनियाद केंद्र में शिविर का आयोजन, 100 से ज्यादा दिव्यांग व बुजुर्गों ने लिया भाग

सीतामढ़ी । जिले के पुपरी बुनियाद केंद्र में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। पुपरी के एसडीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में 100 से ज्यादा दिव्यांग व बुजुर्गों ने भाग लिया।

मौके पर मौजूद केंद्र प्रबंधक विनोद पासवान ने बताया कि इस केंद्र पर दिव्यांगों को नि:शुल्क ट्राई साइकिल, बैसाखी, छड़ी, श्रवण यंत्र, वॉकर, वृद्धजनों को जरूरत के हिसाब से जांचकर चश्मा भी दिया जाता है।

ऐसे दिव्यांग जिनके पास विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर प्रमाण पत्र बनवाने के साथ साथ पेंशन योजना का लाभ भी दिलवाने में सहायता की जाती है। मौके पर मौजूद एसडीएम नवीन कुमार ने बताया कि यह केंद्र गरीबों के लिए वरदान साबित होने वाला है।

केंद्र में मौजूद डॉ सुभम पाणिकर, ऑडियो लॉजिस्टिक अमृतांशु कुमार,कृष्ण कुमार झा, फिजियो अरुणेंद्र कुमार, मनीष कुमार सिंह, सुधांशु भूषण पाठक, लेखा पाल सहायक भावना सौरभ, सामाजिक कार्यकर्ता राखी ठाकुर सहित अन्य लोग सेवा में अपना योगदान देते दिखे।

About Post Author

You may have missed