PATNA : PU छात्रसंघ चुनाव पर लगा ग्रहण, हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर

पटना। राजधानी में PU छात्रसंघ चुनाव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की गयी है। बता दे की विश्वविद्यालय के छात्र ने अधिवक्ता बसंत विकास एवं राहुल रॉय के माध्यम से यह रिट याचिका दायर की है। वही इस याचिका में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा को नियम विरुद्ध बताया गया है और इस पर रोक लगाने की मांग की गयी है। वही पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राहुल रॉय ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय द्वारा 18 नवंबर 2022 को छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की गई है। वही इसके विरुद्ध पटना विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र निर्भय कुमार द्वारा पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई। वही इस याचिका में बताया गया है कि पटना विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित चुनाव नोटिफिकेशन में छात्रों के हितो के विरुद्ध तथा नया नामांकन होने के पूर्व ही छात्रसंघ चुनाव की घोषणा करना गलत है। साथ वर्तमान परिस्थिति में अगर छात्रसंघ का चुनाव होता है तो वह पटना विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्टैट्यूट का उल्लंघन होगा तथा कई छात्र उम्र के कारण उक्त छात्रसंघ के चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे।

About Post Author

You may have missed