PATNA : नौकरी के नाम पर 62 युवकों से करीब 25 लाख की ठगी, छात्रों ने एजेंट को पकड़ बनाया बंधक

पटना। खाड़ी देशों में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया है। लगभग 62 लड़कों से 25 लाख से अधिक रुपए ठग कर पिछले करीब 6 माह से लापता था। रविवार को जैसे ही युवकों को यह मिला तो फुलवारीशरीफ स्थित इमारत शरिया के पास उसे छात्रों ने घेर लिया और लगभग 4 घंटे तक बंधक बनाकर बैठाए रखा।
इस दौरान कई युवकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने खाड़ी देशों में नौकरी पाने के लिए रुपए उधार और कर्ज लेकर एजेंट को दिया था। एजेंट पैसा लेकर फरार हो गया। युवकों ने यह भी आरोप लगाया कि वीजा के नाम पर उन्हें खाड़ी देश का विजिट वीजा दे दिया जाता था, जो कई बार फेल भी हो गया। इसके अलावा कई छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि प्लेन के फर्जी टिकट भी उन्हें दिए गए। बार-बार आश्वासन के बावजूद भी जब लोगों के सब्र का बांध टूट गया तो छात्रों ने पैसा मांगना शुरू कर दिया। इसके बावजूद भी एजेंट पैसा देने में टालमटोल की नीति अपनाने लगा।
इस बीच कई जगहों से आए छात्रों को यह सूचना मिली की ठगी करने वाला एजेंट रविवार को इमारत ए शरिया के पास आने वाला है। इसके बाद छात्रों ने आज उसे पकड़कर 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा। एजेंट के लिखित आवेदन देने के बाद छात्रों ने उन्हें 1 सप्ताह का समय दिया है। अगर 1 सप्ताह के अंदर एजेंट के द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया या फिर खाड़ी देश नहीं भेजे थे तो वे लोग एजेंट के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराएंगे।

About Post Author

You may have missed