September 16, 2025

पटना से गायब छात्र देहरादून से सकुशल बरामद, 3 दिन पहले कोचिंग के लिए घर से निकला था छात्र

पटना। राजधानी पटना से 14 वर्षीय एक छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। बता दे की वो 3 दिन पहले घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था। परंतु 2 घंटे की क्लास के बाद भी वो वापस अपने घर नहीं लौटा। जिसके कारण परिवार को अनहोनी की आशंका सताने लगी थी। हालांकि, इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई। फिर पुलिस जांच में जुटी। अब स्टूडेंट की बरामदगी हो गई है। बता दे की छात्र अभी पटना से 1251 किलोमीटर दूर। लापता हुए छात्र का नाम अंकित कुमार है। पिता रंजीत राय सरकारी स्कूल में टीचर हैं। दरसल, यह पूरी घटना पटना में बहादुरपुर थाना के तहत पंचवटी नगर इलाके का है। पूरा परिवार किराए पर रहता है। वही परिवार मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है। पिता रंजीत बताया की उनका बेटा अंकित अपनी मां के साथ रहकर यहां पढ़ाई करता है। अगले साल उसे मैट्रिक की परीक्षा देनी है। क्लास 10वीं की पढ़ाई के लिए अंकित पंचवटी नगर के ही एक कोचिंग में क्लास करने हर दिन शाम में जाया करता था। पिता ने बताया की रोज की तरह 14 जून की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर अंकित अपने घर से कोचिंग के लिए निकला था। शाम 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक उसका क्लास चलता है। उस दिन क्लास खत्म होने के बाद वो घर आया ही नहीं था।

काफी खोजने के बाद जब वो नहीं मिला तो बहादुरपुर थाना में लिखित शिकायत की गई। फिर पुलिस भी जांच में जुटी। लेकिन, लगातार दो दिनों तक उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। फिर अचानक से एक नंबर से कॉल आया। तब बताया गया कि आपका बेटा देहरादून में है। वहां उसे चाइल्ड लाइन में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, अंकित खुद से ट्रेन पकड़कर देहरादून चला गया था। वहां स्टेशन पर घूमते वक्त रेल पुलिस की टीम ने शक के आधार पर अपने कब्जे में लिया। उससे कुछ पूछताछ की। साथ ही आधार कार्ड मांगा। पर वो दे नहीं सका। इसके बाद ही उसे चाइल्ड लाइन में रखा गया। वहीं, से कॉल आने पर पता चला। बता दे की पटना से पिता और पुलिस की टीम वहां गई है। छात्र अंकित सकुशल बरामद हो चुका है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? उसके आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

You may have missed