पटना में ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : चौक-चौराहों पर 4000 पुलिसकर्मी की तैनाती, 500 मजिस्ट्रेट भी रहेंगे तैनात

पटना। राजधानी पटना में ईद पर्व को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर कुल 4000 बलों को तैनात किया जाएगा। साथ में RAF की एक कंपनी संदिग्ध इलाकों में सुरक्षा की कमान संभालेगी। वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में ईद की नमाज होगी। वही इसको लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने के साथ-साथ सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर पर्व के दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। वही आगे एसएसपी ने बताया कि जो लोग पूर्व में सांप्रदायिक मामला और आपसी सौहार्द बिगाड़ने मामले को लेकर वांछित हैं, वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। पटना के 500 स्थानों पर मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

You may have missed