September 14, 2025

बिहार में बढ़ती बिजली दर को लेकर लोजपा (रा) का एक दिवसीय धरना, कार्यकर्ताओं ने किया जमकर नारेबाजी

नवादा। बिहार में बढ़ती बिजली की बढ़ी दर के खिलाफ लोक लोजपा (रा) के बैनर तले नवादा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। वही इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही इस धरना में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना भी शामिल हुए। धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि बढ़ते बिजली के दामों के खिलाफ बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया है। वही उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में सबसे महंगे दर पर बिजली मिल रही है जिससे आम आवाम, किसान और मजदूर परेशान हैं। उन्होंने बिजली के दामों में 30% कटौती करने, BPL परिवार को प्रतिमाह 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने एवं बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने सहित अन्य मांग सरकार से किया। वही उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगे पूरी नहीं करती है आंदोलन को और तेज किया जाएगा। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को आप खोलने की हम लोग कोशिश कर रहे हैं आप खोल कर देखें कि बिहार में किस तरह से बिजली की बिल महंगी है। राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के प्रति चिंता नहीं है इसलिए बिजली की भी को बढ़ोतरी की है। वही इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला वरीय उपाध्यक्ष आरपी साहू, मनोहर पासवान एवं मीडिया प्रभारी गुड्डू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed