भाजपा सरकार द्वारा 9 साल की तबाही और बर्बादी के खिलाफ पालीगंज में महागठबंधन का विशाल धरना का सम्पन्न

पटना,पालीगंज। भाजपा सरकार द्वारा 9 साल की तबाही और बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशाल धरना का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार, पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना के दौरान बैठक की अध्यक्षता अनवर हुसैन ने किया। वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दीनानाथ यादव ने कहा कि वर्तमान केन्द्र की हिटलरशाही सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक स्थिति, सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं को हाशिए पर धकेल दिया। नोट बंदी और GST के बहाने छोटे मंझौले व्यवसायी को तबाह कर दिया गया। वहीं एससी-एसटी, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों के खिलाफ साजिश के तहत संविधान को नष्ट करने के प्रयास के साथ सरकारी योजनाओं से लगभग वंचित कर दिया गया। किसान और मजदूर की प्राथमिक समस्याओं को और जटिल बना दिया गया है। संघ व भाजपा के फांसीवादी उन्माद अब चरम पर छा गई है। वही जातीय गणना और बेरोज़गारी जैसी ज्वलंत मुद्दों पर BJP सरकार मौन है। देश की जनता इस झुठे वादे वाली सरकार को बखूबी पहचान गई है और इसे उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन के सहयोगी दल कमर कस चुकी है। इसी अभियान के तहत बिहार के धरती से महागठबंधन ने 2024 की लड़ाई की आगाज कर चुकी है। वही इस मौके पर माले नेता अनवर हुसैन, पालीगंज बिधायक संदीप सौरभ, मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार कुशवाहा, जिला परिषद सदस्य श्वेता विश्वास, शाहिद अंसारी, मिथिलेश कुमार, सुधीर शर्मा व अरविंद कुमार सहित अन्य लोगो ने भी बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान सैक्सो महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed