पीपीयू में पीजी सत्र 2023-25 के लिए नामांकन तिथि का ऐलान, 30 जून से लिया जाएगा आवेदन

पटना। पीपीयू में स्नातक सत्र नियमित व नामांकन प्रक्रिया आरंभ होने के बाद अब 30 जून से स्नातकोत्तर में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। बता दे को कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में 18वीं सिंडिकेट की बैठक में कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। वही इस बैठक में चालू सत्र में स्नातक में 4 वर्षीय च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के लिए राजभवन से जारी रेगुलेशन और आर्डिनेंस को स्वीकार किया गया। वही ही 27 जून को होने वाली द्वितीय दीक्षांत समारोह में सभी की सहभागिता बनाने पर जोर दिया गया। सिंडिकेट समितियों के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सत्र नियमित होने पर हर्ष व्यक्त किया। वही इस बैठक में 15 विषयों में नियुक्त अतिथि शिक्षकों को रिन्यूअल करने के लिए प्राचार्यो से परफामेंस रिपोर्ट मंगाने तथा नियुक्ति वाले पैनल से ही इसके रिपोर्ट के आधार पर रिन्यूअल करने को हरी झंडी दी गई। वही इसके अतिरिक्त खाली पदों पर पुनः विज्ञापन जारी कर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को हरी झंडी दी गई। विभिन्न कॉलेजों में विषय विशेषज्ञ के रूप में विजिटिंग फैकेल्टी की सेवा लेने पर भी मुहर लगाई गई। बता दे की विश्वविद्यालय के 3 शिक्षकों के आवेदन पर समय से पहले पूर्व सेवानिवृत करने पर सिंडिकेट ने अपनी मुहर लगा दी। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए सरकार से सीट निर्धारण का सहमति पत्र प्राप्त होने पर नामांकन लेने का निर्णय लिया गया। वही कॉलेजों में वित्तिय संतुलन बनाने को लेकर विश्वविद्यालय से कॉलेजों का आंतरिक ऑडिट कराने पर भी सिंडिकेट ने अपनी मुहर लगाई। PHD के रि-रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार शुल्क लेने पर सहमति दी गई। वही इस बैठक में एएनएस कॉलेज बाढ के प्राचार्य को नए सदस्य बनने पर प्रो. ध्रुव कुमार का स्वागत किया गया। वही इस बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो. शालिनी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति प्रो. गणेश महतो ने किया।

About Post Author

You may have missed