PATNA : जूनियर डॉक्टरों का पीएमसीएच में हड़ताल जारी, जाने क्या है पूरा मामला

पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH के जूनियर डॉक्टर एक बार फिर से हड़ताल पर चले गये हैं। आज उनके हड़ताल का दुसरा दिन है। छात्रों ने बड़ी संख्या में आकर OPD का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद करा दिया। आज भी पूरी तरीके से OPD सेवा ठप रही। जिससे मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है। जूनियर डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात PMCH की इमरजेंसी में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की। बता दे की गुरुवार की सुबह 4 बजे बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की और हॉस्टल में ईंट-पत्थर फेंके। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। वही लगातार 2 दिनों से PMCH में हड़ताल होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहटा से आए एक मरीज नंदकिशोर ने बताया कि वह सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं, अभी तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। जिसके कारण वह इलाज नहीं करवा सके है। इनके जैसे हजारों की संख्या में PMCH में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए इंतजार कर रहे है।
सुरक्षा के नाम पर हो रही खानापूर्ति
वही उन्होंने कहा कि आए दिन हमारे साथ मारपीट होते रहती है, हमने बस एक ही मांग की हमारी सिक्योरिटी। वही उन्होंने बताया की इस महीने में करीब से ऐसी 6 घटना हुई है। जिसमें जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है। इस माहौल में हम मरीज को और उनके गुस्से को साथ-साथ हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। आगे कहा है कि जबतक इस मामले में अस्पताल प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठाएगा छात्र हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे। वही उन्होंने कहा की OPD की सुविधा को भी संचालित नहीं किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed