पटना में खेत से चोरी के तीन रेलवे पटरी बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के पटना सिटी में तीन ट्रेक्टर रेलवे पटरी को पुलिस ने बरामद किया है। मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के एनएच-30 स्थित सिक्स लेन के पास खेत की है जहां तीन ट्रैक्टर के सहारे रेलवे लाइन की पटरी को लेकर खेतों के पगडंडियों के सहारे ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय दीदारगंज थाना की पुलिस को दे दी। जिसके बाद दीदारगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई है। हालांकि पुलिस ने रेलवे पटरियों को बरामद कर थाने लेकर चली गयी है। मौके पर मौजूद दिदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से हमे सूचना मिली कि खेत के पगडंडियों के सहारे तीन ट्रैक्टरों के सहारे रेलवे पटरियों को ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना पर पुलिस पहुँची जिसके बाद उन सारी पटरियों को जब्त कर थाने ले जाया जा रहा है। वही पुलिस ने बताया कि ये पटरियां वैध है या अवैध रूप से चोरी कर ले जाई जा रही थी, इसकी जाँच उपरांत ही पता चल पाएगा। फिलहाल जीआरपी को इसकी सूचना दी गई है।

You may have missed