November 14, 2025

PATNA : बिहटा में बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख की चोरी, लिखित शिकायत दर्ज

बिहटा। राजधानी पटना के बिहटा में बीती देर रात को भगवतीपुर गांव में एक बंद घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब दस लाख की चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने स्टिल बर्तन समेत चावल की बोरी को भी नहीं छोड़ा है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। एक के बाद एक बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिन पूर्व अपराधियों ने वार्ड पार्षद के पुत्र पर जानलेवा हमला कर कई राउंड फायरिंग को अंजाम दिया है। वहीं, दूसरी ओर अपराधियों ने दिनदहाड़े कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गया। भगवतीपुर गांव निवासी मनोज वर्मा पिछले कुछ दिनों से पूरे परिवार के साथ पटना में रह रहे थे। चोरों की इस बात की भनक लग गई। मंगलवार की देर रात को चोरों के दलों ने घर का वेंटिलेटर तोड़कर घर में घुसकर एक -एक कमरे में रखे समान को लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार मनोज वर्मा ने बताया कि सभी परिवार के साथ कुछ दिनों से पटना में रह रहे थे। चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद घर पर पहुंचकर देखा कि घर के सभी कमरे और दरवाजा तोड़ दिया गया । साथ ही जेवरात से भरे गोदरेज को भी तोड़कर करीब दस की जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।

You may have missed