पटनासिटी में युवक की हत्या से हडकंप : गोली मारकर लाश को नहर के पास फेंका, मामले के तहकीकात में जुटी प्रशाशन

पटना। राजधानी पटना में अपराधिक घटना थमने का नाम ही नही ले रहा है। बेखौफ अपराधी आए दिन किसी भी व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दे रहे हैं। वही ताजा मामला पटनासिटी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। बता दे की यह पूरी घटना पटनासिटी के दिदारगंज थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी अनुसार, महुली नहर के पास एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृत युवक का नाम रौशन कुमार बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, रौशन अपराधिक प्रवृति का था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।