पोती से मिलने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, कहा- नवरात्रि पर माता रानी का असीम आशीर्वाद  

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दादा बन गए हैं। अपनी पोती से मिलने के लिए राबड़ी के साथ लालू अस्पताल पहुंचे। जहां अपनी पोती को गोद में लिया। लालू और राबड़ी दोनों ने अपनी पोती को गोद में लिया। वही नन्ही परी को देखकर दादा-दादी काफी खुश थे। पोती को गोद में लिये लालू-राबड़ी की तस्वीरें अब सामने आई है। वही पोती को गोद में लेने की तस्वीरें लालू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। वही RJD सुप्रीमो लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है। लालू आगे लिखते हैं कि आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है। कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं। वही लालू प्रसाद यादव अपने अगले पोस्ट में लिखते हैं कि नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान एवं चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद। बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बिटिया के पिता बन गये हैं और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव बड़े पापा बन गये हैं। तेजस्वी यादव ने बेटी की पहली तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। हॉस्पिटल के बेड पर पत्नी राजश्री और बगल में उनकी बिटिया है। वही बिटिया के पास तेजस्वी यादव बैठे हैं। जो अपनी प्यारी बिटियी को दुलार करते नजर आ रहे हैं। बता दे की नन्ही परी का चेहरा पापा से काफी मिलता है। तेजस्वी ने बिटिया की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि खूबसुरत अवर्णनीय अहसास।

About Post Author

You may have missed