September 15, 2025

सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर में एक चौकाने वाला हादसा, बस स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या, गुस्से से भरे लोगों ने एनएच किया जाम

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक विंदेश्वर झा के पुत्र मदन झा की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया गांव के समीप एनएच-22 पर एक पुल के नीचे फेंक दिया। वही शव की बरामदगी की सूचना जंगल में आग की तरह फैली तो लोग गम व गुस्से से भर गए। वही मृतक किसी बस का स्टाफ था। वही हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वही स्वजन के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने NH-22 पर शव को रखकर घंटों यातायात जाम रखा। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

वही कृष्ण सिंह जयंती समारोह को लेकर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही गाड़ियों का काफिला इस जाम में घंटों फंसा रहा। वही इस मौके पर हथौड़ी थानाध्यक्ष के साथ रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव दल बल के साथ मौजूद थे। उनकी पहल पर किसी प्रकार से यातायात को सामान्य कराया जा सका। हथौड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को SKMCH मुजफ्फरपुर भेज दिया है। वही इधर हत्या को लेकर स्वजन में मातम पसरा हुआ है। वही स्थानीय जिला पार्षद रूब्बी कुमारी ने इस घटना की जांच व अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed