पप्पू यादव की लग गयी क्लास, एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया क्यों नहीं उठाया फोन?

बिहार डेस्कः बिहार में सांसद सह जाप संरक्षक पप्पू यादव और मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर के बीच ठनी हुई है। अब हरप्रीत कौर ने पप्पू यादव के एक-एक आरोपों का जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर हरप्रीत कौर का एक पोस्ट सामने आया है जिसमें उन्हांेने यह भी बताया है कि क्यों उन्होंने सांसद पप्पू यादव का फोन नहीं उठाया? उन्होंने लिखा है कि जब उन्होंने काॅल किया उस वक्त वरीय पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण चल रहा था लेकिज जब मैसेज मिला कि वह बात करना चाहते हैं तो हमने उनसे बात की और डीएसपी को घटना स्थल के लिए रवाना किया। आगे हम एसएसपी हरप्रीत कौर का वो पोस्ट अक्षरशः प्रकाशित कर रहे हैं जिसमें उन्होंने काफी विस्तार से इस पूरे मामले के बारे में लिखा है-
‘‘नमस्कार।
माननीय सांसद पप्पू यादव जी लगातार मीडिया में रोते हुए यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके ऊपर बंद के दौरान मुजफ्फरपुर जिले में हमला हुआ, उनकी गाड़ी तोड़ दी गई, उनका मोबाइल तोड़ दिया गया, उनके समर्थकों के साथ मारपीट की गई। इस संदर्भ में मैं अपनी बात रखना चाहती हूँ । जब उन्होंने अपनी बात मीडिया में रखी तो कुछ मीडिया के लोगों ने हमसे संपर्क किया और पुलिस का पक्ष जानना चाहा तो मैंने कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो माननीय सांसद महोदय को पुलिस में थ्प्त् दर्ज करवानी चाहिए। मुजफ्फरपुर पुलिस को सांसद साहब और बंद समर्थकों के बीच हुए बातचीत का एक वीडियो मिला था जो हमने मीडिया को दिया, जिसमें किसी भी तरह कि हमले जैसी स्थिति नहीं मालूम चल रही थी। जबकि आजतक भी सांसद साहब के द्वारा इस संदर्भ में कोई थ्.प्.त् दर्ज नही करवाया गया है। न ही उनके आरोपों की पुष्टि के लिए उनके साथ हुई कथित मारपीट व तोड़फोड़ के सम्बन्ध में कोई साक्ष्य पुलिस या मिडिया के समक्ष रखा गया है । माननीय सांसद महोदय का यह आरोप है कि उन्होंने मुझे कॉल किया और मैंने फोन नहीं उठाया जबकि हकीकत यह है कि उस समय वरीय पदाधिकारी के द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण चल रहा था । और जैसे ही हमें यह मैसेज मिला कि वह बात करना चाहते हैं तो तुरन्त हमने खुद सांसद महोदय से बात की और डीएसपी को घटनास्थल पर रवाना किया । 6 तारीख को माननीय सांसद साहब का मधुबनी जिले में कार्यक्रम था और मुजफ्फरपुर में कोई भी कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं था। उनका आरोप है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने उनको एस्कॉर्ट नहीं दिया, यह बिल्कुल ही गलत है क्योंकि उनके उस दिन मुजफ्फरपुर आने की कोई भी लिखित या मौखिक सूचना पुलिस के पास नहीं थी। उनका प्रस्तावित कार्यक्रम मुजफ्फरपुर में 9 और 10 तारीख को है। सांसद महोदय मीडिया में आकर बेहद आपत्तिजनक और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं कि मैं उनकी हत्या की साजिश में शामिल हूँ। इस संदर्भ में उनकी जानकारी के लिए कहना है कि पुलिस का काम आम लोगों को सुरक्षा देना है न कि किसी की हत्या करवाना। हम एक पुलिस अधिकारी हैं जो कि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रहे हैं । हमारी उनसे क्या दुश्मनी है भला । फिर भी लगातार सांसद महोदय इस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं। दूसरी सबसे बड़ी बात है कि अपनी पद यात्रा के दौरान वह लगातार ष्नारी बचाओ आंदोलनष् चला रहे हैं और स्वयं को महिलाओं के हितों के ष्रक्षकष् बता रहे हैं और दूसरी तरफ एक महिला अधिकारी के संबंध में मिडिया में ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं कि ष् एस एस पी मुजफ्फरपुर ने अपने चहेते पत्रकारों को लव लेटर लिख रही हैं ष्। जब कि मेरे द्वारा सिर्फ तथ्यों के आधार पर वस्तु स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश की गई थी उस दिन मीडिया में । एक सांसद महोदय के द्वारा इस तरह की असंसदीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल एक महिला के लिए किया जाना कितना उचित है ? और एक तरफ सांसद महोदय नारी सम्मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ एक महिला पुलिस अधिकारी के संबंध में मिडिया में लगातार अपमानजनक ,असंसदीय और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।’’

About Post Author

You may have missed