पटना में पुलिसकर्मियों पर हुए पर राजद और जदयू ने दी प्रतिक्रिया, सख्त से सख्त कार्रवाई की कही बात

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में बालू माफियाओं द्वारा खनन अधिकारी की पिटाई को लेकर सियासत तेज है। घटना को लेकर बीजेपी सरकार को घेर रही है और कहा है कि बिहार में जंगलराज आ गया है। इस पर राजद ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपी में क्या है? वहां तो महाजंगलराज है। साथ ही राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहटा में जो हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिसने ऐसा दुस्साहस किया है वो बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो रही है अभी तक 45 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। ये घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आपराधियों पर कारवाई जारी है कोई भी अपराधी हो बख्शा नहीं जाएगा। ये संदेश हमलोग पहले भी दे चुके है और वैसा ही काम प्रशासन भी कर रहा है। रात भर छापामारी चल रही है और सरकार पूरी तरह से ऐसे मामले को गौर से देख रही है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्रालय मॉनिटरिंग कर रहा है, ऐसा दुसाहस करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। किसी भी हाल में अपराधी बचने वाले नहीं हैं।
बिहार में बालू माफियाओं का कमर तोड़ने का काम करेगी नीतीश सरकार : जदयू
बता दे की बीजेपी लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है और बीजेपी के नेता साफ-साफ कह रहे हैं कि असली जंगलराज आ गया है। बालू माफियाओं ने खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। वहीं मौके से पुलिस जान बचाकर भागती दिखी। इस हमले में खनन विभाग के कई अधिकारी और कर्मी घायल हुए। इसको लेकर जेडीयू के अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में क्राइम और क्रिमिनल से नो कंपरमाइज की नीति है। जिसने भी इस तरह से कानून राज को चुनौती दी है, उनकी कमर तोड़ दी जाएगी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 एफआईआर दर्ज कर 44 लोगों की गिरफ्तारी की है। ऐसे लोग जो कानून को अपने हाथ में लेते हैं और प्रशासनिक कर्मियों पर हमला करते हैं उनको सरकार और प्रशासन मिलकर औकात पर लाने का काम करेगी।

About Post Author

You may have missed