बिहटा में पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद एक्शन में जिला प्रशासन, छापेमारी कर अब तक 45 लोग किए गए गिरफ्तार

पटना। बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के पास हुए खनन पदाधिकारी और इंस्पेक्टर पर हमला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में 3 एफआईआर दर्ज किया है। इसमें 53 नामजद और 44 अज्ञात हैं। खनन पदाधिकारी के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल सभी मामलों की जांच की जा रही है। इस मामले में 45 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। सभी को जेल भेजा गया है। इधर बालू लदे वाहनों को भी डीटीओ के द्वारा फाइन किया गया है। वहीं आज की बात की जाए तो आज परेव के बालू घाटों पर एक भी ट्रक नजर नहीं आ रहा है। कल तक जिस जगहों पर ट्रकों की लंबी कतारें लगी होती थी। वहां पूरा सड़क खाली है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रात भर इलाके में छापेमारी किया है। अबतक इस मामले में 45 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। बालू खनन में कई ट्रक अभी भी सोन नदी के बीचो-बीच फंसी हुई है, जहां से पुलिस के लिए ट्रक को निकाल पाना काफी मुश्किल भरा है। इसके पहले भी खनन विभाग के द्वारा सोन नदी के पुल के पास बालू ओवरलोडिंग को चेकिंग पॉइंट बनाया गया था, जिसे पासिंग गिरोह के लोगों ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही जिला खनन विभाग को फिर से डबरा झोपड़ी बनाए जाने पर अंजाम बुरा होने का धमकी दिया था।

जानकारी के अनुसार, बिहटा -आरा मुख्य मार्ग में बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव के बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे गुप्त सूचना के आधार पर जिला खनन विभाग की टीम सोन नदी से अवैध खनन एवं बालू ओवरलोडिंग को लेकर छापेमारी करने गई हुई थी। इसी दौरान बालू माफिया ,पासिंग गिरोह एवं ट्रक के मालिक एव ट्रक चालक, उप चालकों ने चेकिंग का विरोध को लेकर खनन पदाधिकारी कुमार गौरव,खनन निरीक्षक सैयद फरहीन,खनन निरीक्षक आम्या कुमारी को बीच सड़क पर दौड़ा- दौड़ा कर पिटाई कर डाला था।बताया जाता है की जिला खनन पदाधिकारी अपने टीमों के साथ बालू ओवरलोडिग के खिलाफ छापेमारी करने परेव गांव के पास गई हुई थी। बताया जाता है कि बदमाशों ने ईट- पत्थर और लाठी -डंडे से जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य लोगों को पिटाई किया गया। वही इस घटना में तीनों लोग गम्भरीरूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज बिहटा के रेफरल अस्पताल में बेहतर इलाज किया गया। गिरफ्तार लोगो से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।साथ ही आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed