कांग्रेस का जातीय जनगणना का समर्थन सामाजिक न्याय की दिशा में एक कदम, जदयू उसका स्वागत करती है : ललन सिंह

  • राहुल गांधी के जातीय जनगणना के समर्थन पर ललन सिंह ने दिया धन्यवाद, बीजेपी पर साधा निशाना

पटना। बिहार में जाति आधारित जनगणना का राहुल गांधी की ओर से समर्थन करने पर जेडीयू ने खुशी जाहिर की है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड की ओर से मंगलवार को कहा गया कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है, जो सामाजिक न्याय की दिशा में एक सही कदम है। हम इसका स्वागत करते हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर खुशी जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की जनता दल (यूनाइटेड) और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से इसकी मांग वर्षों से की जाती रही है। इस बार भी उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अपनी मांग को दोहराया। इससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के 11 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री से मिलकर जातिगत जनगणना करवाने की मांग की थी, लेकिन वे नहीं माने। आगे उन्होंने लिखा की केंद्र सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जातीय गणना कराने का निर्णय लिया, जिसमें बीजेपी जान बुझ कर देर करती रही, लेकिन मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्णय के सामने बीजेपी को झुकना पड़ा और गणना हो रही है। प्रधानमंत्री ने बिहार की कई जनहितकारी योजनाओं को बाद में राष्ट्रीय योजनाओं में शामिल किया है। लिहाजा, जनहित और राष्ट्रहित में जातिगत जनगणना को भी स्वीकार कर पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करवाना चाहिए।

About Post Author

You may have missed