औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल

औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस वजह से बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव समीप हाईवे की है। जख्मियों में डेहरी निवासी संगीता देवी, धर्मपुरा निवासी विवेक शर्मा व नंदू लाल शर्मा शामिल है। घटना के बाद आनन फानन में सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। जख्मी लोगों के परिजनों ने बताया कि संगीता को डेहरी जाना था। लिहाजा विवेक और नंदू उसे छोड़ने बारूण जा रहे थे। रायपुरा समीप हाईवे पर पहुंचते ही पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में बाइक पलट गयी। इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। वहीं घटना की सूचना परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों का हाल जाना। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

About Post Author

You may have missed