भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, एक की गई जान, 3 घायल

भोजपुर, बिहार। भोजपुर जिले के मिश्रवलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां भी चली। इस मारपीट में एक पक्ष की घायल महिला की मौत हो गई। मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र का है। दोनों पक्षों से बाप-बेटे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इलाज के दौरान सदर उन्होंने सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतका चरपोखरी थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी जयराम सिंह की 53 वर्षीय पत्नी आशा देवी है। जबकि जख्मियो में मृतका आशा देवी के 55 वर्षीय पति जयराम सिंह एवं दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी रामाधार सिंह एवं उनका पुत्र शंकर कुमार शामिल है। इसमें जयराम सिंह एवं रामाधार सिंह सगे भाई हैं।

पति-पत्नी हुए जख्मी

मृतक आशा देवी के पति जयराम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से दोनों पट्टीदार के बीच कुछ जमीन को लेकर विवाद चला रहा है। शुक्रवार की सुबह उसी विवाद को लेकर उनके द्वारा उनकी पत्नी पर डायन का झूठा आरोप लगाकर गाली गलौज किया जाने लगा। इसके बाद दूसरे पक्ष के रामाधार सिंह एवं उनके पुत्रों द्वारा कहा जाने लगी या जमीन मेरा है। जिसको लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई के दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गए। इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान जयराम सिंह की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई। वहीं उनका इलाज आरा अस्पताल में कराया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर मृतका आशा देवी के पति जयराम सिंह ने अपने ही पट्टीदार व सगे भाई रामाधार सिंह एवं उनके परिवार वालों पर लाठी-डंडों से अपनी पत्नी को मारने का आरोप लगाया है। इसके पश्चात मृतका के परिजन ने इसकी सूचना सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।

बाप-बेटा भी हुए घायल

बताया जा रहा हैं की बंटवारे के बाद जब शंकर कुमार के पिता रामाधार सिंह द्वारा उस जमीन में पिलर गाड़ दिया गया था तो दूसरे पक्ष के जयराम सिंह एवं उनके परिवार वालों द्वारा उस पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया गया। इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमे मारपीट में दोनों बाप-बेटा जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गयाजहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना इंचार्ज प्रशांत कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

About Post Author

You may have missed