January 28, 2026

भोजपुर : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 लोगों को कुचला, सभी की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

भोजपुर। बिहार के भोजपुर में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित कौंरा मठिया के पास आरा-मोहनिया एनएच की है। बताया जा रहा है कि यहां तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंद डाला जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र स्थित जुरयाही गांव निवासी 52 वर्षीय नूर मोहम्मद खान, बेलगंज गांव निवासी 33 वर्षीय जमादार महतो और भटवलिया निवासी 58 वर्षीय नवल दास के रूप में हुई है। नवल दास और नूर मोहम्मद पेशे से राजमिस्त्री थे जबकि मृतक जमादार महतो मजदूरी करता है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि तीनों होली के पहले काम करने के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव गए थे। तीनों दुल्हीनगंज में एक साथ रहते थे। हर दिन की तरह सोमवार की शाम तीनों काम खत्म कर वापस दुल्हीनगंज लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

You may have missed