पटना में तेज रफ़्तार का कहर : दो ऑटो टक्कर में 6 लोग घायल, तीन की हालत नाजुक
पटना। राजधानी में सड़क दुर्घटना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है। आये दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गवा दे रहे है। इस क्रम में आज दानापुर दियारा में अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर में शुक्रवार की दोपहर 2 ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर में करीब 6 लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही सभी घायलों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद PMCH रेफर कर दिया। बता दे की मानस से सवारी से भरी ऑटो दानापुर जा रही थी। जैसे ही पुरानी पानापुर पहुंची दानापुर से आ रही दूसरी तरफ के ऑटो में आमने-सामने टकरा गई। वही हादसा इतनी जबरदस्त थी की मानस को तरफ से आ रही ऑटो पलट गई। जिसमे 6 सवारी घायल हो गया। मामूली रूप से जख्मी लोगो को पास के ही निजी नर्सिंग होम प्राथमिक उपचार कर घर वापस भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी चनेशर राय उनकी पत्नी चयंती देवी और राकेश कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहा से तीनों जख्मियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए PMCH रेफर कर दिया गया। अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया की दो ऑटो बीच आमने-सामने टक्कर हुई है। जिसमे करीब 6 लोग घायल हुए है। जिसमे गंभीर रूप से जख्मी 3 लोगो को दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। दोनो ऑटो को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


