August 20, 2025

पटना में तेज रफ्तार का कहर : 6 वर्षीय बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंद, दादी संग पूजा करने जा रहा था बच्चा मासूम

पटना। पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के जमुई बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे को रौंद डाला। वही इससे बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इधर भाग रहे ट्रैक्टर ड्राइवर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही इसके बाद ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। वही मृत बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के जमुई बाजार निवासी सुनील कुमार का 6 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार के रूप में की गई है। सौरभ अपनी दादी के साथ गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहा था। वही इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों ग्रामीण उग्र हो गए और भाग रहे ट्रैक्टर को पीछा कर पकड़ा। वही ड्राइवर की जमकर धुनाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed