August 29, 2025

हीरो एशिया कप में फ्री में मिलेगी दर्शकों को एंट्री, वेबसाइट से जनरेट करना होगा टिकट, मोबाइल ऐप की भी सुविधा

पटना। बिहार में पहली बार हीरो एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। यह टूर्नामेंट राजगीर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेला जाएगा। दर्शकों की सुविधा और अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। इस बार दर्शकों को मैच देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। यानी कि एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी। हालांकि, स्टेडियम में प्रवेश के लिए दर्शकों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। टिकट बुक करने के लिए दर्शकों को Ticketgenie मोबाइल ऐप इंस्टॉल करना होगा या फिर इसकी वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। 26 अगस्त की सुबह 8 बजे से पोर्टल खोल दिया जाएगा, जहां से लोग टिकट बुक कर पाएंगे। टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रखा गया है। हर व्यक्ति अधिकतम दो टिकट बुक कर सकता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति दो टिकट बुक करता है, तो उसे अपने साथी के साथ एक साथ प्रवेश करना होगा। इस टिकट को न तो आगे फॉरवर्ड किया जा सकता है और न ही उसका स्क्रीनशॉट या फोटो मान्य होगा। टिकट गेट पर स्कैन किया जाएगा, तभी एंट्री मिलेगी। एक और खास नियम यह है कि एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही टिकट बुक किया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति उसी नंबर से दो टिकट बुक करने की कोशिश करेगा, तो सिस्टम में वह टिकट ‘सोल्ड आउट’ दिखाएगा। इससे फर्जीवाड़े और टिकटों के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकेगा। टिकट की सबसे खास बात यह है कि यह दिन आधारित होगा, मैच आधारित नहीं। यानी यदि किसी दर्शक ने एक दिन का टिकट बुक कर लिया है, तो वह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उस दिन खेले जाने वाले सभी मैच देख सकता है। अलग-अलग मैच के लिए अलग टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। इस पूरी व्यवस्था का उद्देश्य दर्शकों की अधिकतम संख्या को शामिल करना, साथ ही टिकट वितरण में पारदर्शिता और सुरक्षा बनाए रखना है। चूंकि टिकट फ्री हैं, इसलिए QR कोड आधारित डिजिटल टिकट ही मान्य होंगे। यह प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति फर्जी टिकट या डुप्लीकेट टिकट के सहारे प्रवेश न कर पाए। हीरो एशिया कप का यह आयोजन न केवल बिहार के खेल जगत के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, बल्कि यह दर्शकों के लिए भी यादगार अनुभव रहेगा। फ्री टिकट व्यवस्था के चलते आम लोग बिना किसी आर्थिक बोझ के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आनंद उठा पाएंगे। टिकट बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया और आधार कार्ड की अनिवार्यता से सुरक्षा तथा व्यवस्था भी बनी रहेगी। कुल मिलाकर, यह कदम बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सफल पहल माना जाएगा।

You may have missed