December 6, 2025

पटना नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक : सभी वार्डों के बीच होगा प्रतियोगिता, मिलेगा अवार्ड; प्लास्टिक फ्री इवेंट करने को करेगा जागरूक

पटना। पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में शनिवार को निगम बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना की रैंकिंग 44 है, जिसे और बेहतर बनाने के लिए टूलकिट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अंक बढ़ाने को लेकर पार्षदों को जानकारी दी गई। साथ ही सफाई नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वार्ड पार्षदों से विचार-विमर्श किया गया। वहीं निगम की बैठक को प्लास्टिक फ्री रखा गया। प्लास्टिक फ्री इवेंट के तर्ज पर लोगों को भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैठक में उप महापौर रजनी देवी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी वार्ड पार्षद लेंगे भाग
पटना नगर निगम द्वारा इस बार सभी वार्डों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टॉप 3 वार्डों का चयन किया जाएगा। आत्मनिर्भर वार्ड एवं स्वच्छ वार्ड के रूप में वार्डों को अवार्ड के साथ ही प्राइज मनी भी दी जाएगी। प्रतियोगिता में सभी वार्ड पार्षदों को भाग लेना है।
कई स्तर पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
निगम द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पेंटिंग, जिंगल, शार्ट फिल्म, स्ट्रीट प्ले सहित कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जो शहर की स्वच्छता के लिए विशेष योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही शहर के ब्रांड एम्बेसडर द्वारा भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
शिकायतों का निपटारा बेहतर ढंग से हो
बैठक में कहा गया कि पटना नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा उठाव, स्वीपिंग मशीन, रोड की सफाई एवं धुलाई एवं शिकायतों का निपटारा बेहतर ढंग से हो, इसके लिए प्रतिदिन सभी कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं सड़क पर निकलकर कार्य का निरीक्षण करेंगे। कई वार्डों में औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है, जिससे काम की गुणवत्ता का पता चल सके।
चार तरीके से होगा कचरे का कलेक्शन
निगम द्वारा इस बार चार तरह के कचरे का कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सूखा एवं गीला कचरा अलग करने के साथ ही घरेलू हानिकारक अपशिष्ट एवं सेनेटरी नैपकिन एवं डायपर आदि का अलग-अलग कलेक्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि पटना नगर निगम की गाड़ियों में सूखे-गीले कचरे के साथ पीछे 2 बॉक्स लगे है, जहां आमजन अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग दे सकते हैं। वहीं निगम खेत में प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन करने के लिए विशेष धावा दल गठित करेगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
गीले कचरे की कम्पोस्टिंग पर मिलेगा छूट
गीले कचरे की कम्पोस्टिंग पर 50 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा। इसके साथ ही बड़े संस्थान होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, सरकारी आॅफिस जो कि 20 किलो से अधिक कचरा निकालते हैं, उनको अपना गीला कचरा स्वयं प्रोसेस करना होगा। इसके साथ ही सीएनडी (निर्माण संबंधित अपशिष्ट) भी नगर निगम द्वारा कलेक्ट किया जाएगा। लोगों को अपने अंचल से इनके लिए संपर्क करना होगा। उस अपशिष्ट को क्रशर द्वारा छोटे कन में बदल कर पुन: उसका इस्तेमाल रोड आदि के निर्माण में किया जाएगा।

You may have missed