September 17, 2025

14 से 16 फरवरी तक बिहार में चलेगा काउंसलिंग का विशेष चक्र, 3262 पदों पर होगी बहाली

पटना। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ और डीपीओ को निर्देश दिया कि प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक बहाली के लिए 14 से 16 मार्च तक होने वाली विशेष चक्र की काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर लें। 33 प्रखंड और 365 पंचायत नियोजन इकाइयों में लगभग 3262 पदों के लिए काउंसिलिंग के लिए यह अंतिम मौका होगा। डीईओ और डीपीओ से कहा गया कि मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली जल्द होनी है।

इसके लिए रोस्टर क्लियर करा लें। 8386 शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के पद जिलों को आंवटन किया गया है। स्कूलों के आवंटन की स्थिति की जानकारी मांगी गई। 90762 प्रारंभिक शिक्षक की बहाली के लिए चयनित 42 हजार चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र वितरण की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि 39 हजार को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

You may have missed