JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD पर लगाया पैसे लेकर टिकट देने का आरोप, बोले- उनके प्रत्याशियों को कभी नहीं मिलेगी जीत

पटना। बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी। जहां आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है वहीं एनडीए की ओर से अभी नामों का एलान नहीं हुआ है। वही अब तमाम पार्टियों पर एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगता रहा है। इस बीच जदयू की ओर से आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया गया है। JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का गंभीर आरोप लगाया है। नीरज कुमार ने कहा है कि आरजेडी ने पैसे लेकर की MLC उम्मीदवारों की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव में RJD प्रत्याशी को जीत नहीं मिलेगी।

बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में तारीखों का एलान हो गया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा तय की गई है। 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे। 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है। आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। आरजेडी 23 सीटों पर एमएलसी चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट माले के हिस्से में गई है।

About Post Author

You may have missed