January 30, 2026

एसपी लिपि सिंह ने दिए निर्देश जल्द गिरफ्तार किए जाएं सभी फरार वारंटी,अनुसंधान में लाएं तेजी

मुंगेर।मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सदर अनुमंडल, खड़गपुर अनुमंडल और तारापुर अनुमंडल की अलग-अलग मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठियों का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल पुलिस निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया।इसके अलावा विधि-व्यवस्था बरकरार रखने का निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुसंधान में तेजी लाने, लंबित मामलों के निष्पादन करने और विभिन्न वारंटो का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित और अतिसंवेदनशील बूथों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया।दागियों की जानकारियां जुटाने तथा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले सभी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया।आगामी चुनाव को लेकर सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई का भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।साथ ही फरारी और वारंटी की शीघ्र गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने बेहतर काम करने वाले थानेदारों की प्रशंसा भी की तथा केस डिस्पोजल, अपराधियों की गिरफ्तारी में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों को सख्त चेतावनी दी।

You may have missed