सूचना मंत्री नीरज कुमार ने किया जागरण का उद्घघाटन,कहा जागरण से सामाजिक समरसता होती है प्रगाढ़

फुलवारीशरीफ । पुनपुन में छठ पूजा के अवसर पर माता का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने फीता काट कर किया ।
मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि माता के जागरण और भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता और प्रगाढ़ होती है। साथ ही ऐसे आयोजनों में परिवार सहित भाग लेने से परिवार में सम्वेदना संवाद संस्कार का माहौल बढ़ता है। ऐसा समाज भविष्य की पीढ़ी के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। सामाजिक कुरीतियों विकृतियों को समाप्त कर समरस स्वक्ष स्वस्थ विकास परक समाज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार आगे बढ़ रहा है ।
इसके बाद गायकों ने जागरण में एक से बढ़कर एक छठ गीत मारबऊ रे सुगवा धनुष से…, पटना के घाट पर उगा हो सुरुज देव…, हम न जाइब दूसर घाट…मईया का चोला है रंग लाल, राजधानी पकड़ के सैंया आ जईहअ, आदि पेश का लोगों का मन मोह लिया।

मौके पर आयोजक, जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव सत्येन्द्र सिंह जदयू सेवादल के प्रदेश प्रभारी सह उपाध्यक्ष धीरज पाण्डेय , जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव सौरभ कुमार सहित कई लोग मौजूद रहें ।

You may have missed