बढ़ गयी है सोनिया और राहुल की मुश्किलें, नेशनल हेराल्ड केस में लगा है झटका
अमृतवर्षाः सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़़ गयी है। खबर नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी हैं। इस मामले में आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी को झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें उन्होंने 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी. न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति एके चावला की पीठ ने कहा कि याचिकाएं खारिज की जाती हैं. पीठ ने कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस की याचिका भी खारिज कर दी. उन्होंने भी 2011-12 के अपने कर निर्धारण की फाइल दोबारा खोले जाने को चुनौती दी थी. उच्च न्यायालय ने कहा कि आयकर विभाग के पास यह अधिकार है कि वह आयकर संबंधी कार्यवाही को फिर से शुरू कर सकता है. न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को अपनी शिकायतें लेकर आयकर विभाग से संपर्क करना चाहिए.
बीजेपी ने भी किया हमला
न्यायालय के फैसले पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन पर हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जब कोर्ट में गये थे तो उन्होंने मांग की थी कि कोर्ट मीडिया को हिदायत दे कि वह नेशनल हेराल्ड केस की रिपोर्टिंग न करें.